राजकीय पॉलिटेक्निक खुटरी में हॉस्टल प्रीमियम लीग का हुआ सफल समापन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजकीय पॉलिटेक्निक खुटरी में हॉस्टल प्रीमियर लीग ( cricket match )का आयोजन हुआ जिसमें पूरे छात्रावास के छात्रों ने जमकर भाग लिया एवम जमकर नये रिकॉर्ड बने ,साथ ही साथ कुछ अन्य अतिथि भी उपस्थित थे, जो इस घटना के साक्षी रहे ।इसमें फाइनल में पहुंचे खुटरी चैलेंजर एवम खुटरी लायंस के मैच हुआ जिसमें खुटरी चैलेंजर्स विजय हुआ। कौन-कौन टीम खेला खुटरी लायंस खुटरी वर्रियर खुटरी चैलेंजर्स खुटरी किंग्स जो सम्मानित हुए मुख्यतः इस सम्मान में विनर एवम रनर टीम के सभी सदस्यों को मैडल पहना सम्मानित किया गया , जिसमे विनर टीम को गोल्डन एवम रनर टीम को सिल्वर मैडल मिला।साथ में जिन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रिकॉर्ड बनाया। विजयी टीम (खुटरी चैलेंजर) चंद्रप्रकाश,ब्रजेश,नंदकिशोर, चन्दन,विनीत,,एकानंद,छितेश्वर,बुध्देश्वर,विनय,विशाल,श्रीकांत, आकाश,अजय रनर टीम (खुटरी लायंस) विजय,चन्दन,बंकिम,ऋतिक,अशोक,सूरज,माहिषा, रौनक,दुखिया,नितीश,अभिरुप,जयदेव। ...