Hostel premier Legue in Govt. Polytechnic khutri

राजकीय पॉलिटेक्निक खुटरी में एचपीएल (Hostel Premium Legue 2018) का हुआ समापन


 हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजकीय पॉलिटेक्निक खुटरी में हॉस्टल प्रीमियर लीग ( cricket match )का आयोजन हुआ जिसमें पूरे छात्रावास के छात्रों ने जमकर भाग लिया एवम जमकर नये रिकॉर्ड बने ,साथ ही साथ कुछ अन्य अतिथि भी उपस्थित थे, जो इस घटना के साक्षी रहे ।इसमें फाइनल में पहुंचे खुटरी वॉर्रिअर एवम खुटरी इंडियन के मैच हुआ जिसमें खुटरी वॉरिअर विजय हुआ।

कौन-कौन टीम खेला

खुटरी वॉरिअर
 खुटरी इंडियंस
खुटरी न्यू राइजरस
और सुपर किंग

मुख्य अतिथि जो शामिल रहे

मुख्य अतिथि के रूप में इस लीग में हमारे सीनियर्स ही मुख्यतः मुख्य अतिथि की भूमिका में थे। उन में यह के बहुत भूतपूर्व सिनियर प्रदीप सर, एवम 2012-15 के आलोक सर, एवम सत्र 2013-16 के साकेत सर थे।खेल में उपयोग की हुई कुछ संसाधन आलोक सर द्वारा खुद लगाया गया था।

 जो सम्मानित हुए

मुख्यतः इस सम्मान में विनर एवम रनर टीम के सभी सदस्यों को मैडल पहना सम्मानित किया गया , जिसमे विनर टीम को गोल्डन एवम रनर टीम को सिल्वर मैडल मिला।साथ में जिन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रिकॉर्ड बनाया।

विजयी टीम (खुटरी वॉरिअर)
सूरत, मिथुन, रिशव, रत्नेश आलोक, राजीव,अमित,संतोष,अनुराग,विनय,सोनू,संद्देप,प्रिंस,धनु,टॉप टिशना, उज्जवल,सौरभ,बिक्रम,

रनर टीम (खुटरी इंडियन)
प्रभाकर,वीरेंदर,राहुल,चंद्रप्रकाश,सूरज,मुन्ना,मनमोहन,उमेश,उदय,नंदकिशोर,सोपनाथ,सचिन,बंकिम,क्षितिज,अभिषेक,अजित,नितीश,अभिषेक,अशोक, गुरुदयाल।

मैन ऑफ दमैच
संजीत (2), सूरत (2) ,बंकिम ,वीरेंद्र ,ऋषभ(2), राहुल, प्रभाकर

  इमर्जिंग प्लेयर -सुमन                  सिक्सर किंग -संजीत (37), सेंचुरी ,161
 मैन ऑफ द सीरीज -संजीत             मोस्ट विकेट- ऋषभ
 प्लेयर्स ऑफ सीरीज -सूरत।                   हैट्रिक विकेट -प्रभाकर
बेस्ट कैच -नितीश                              सिक्स सिक्सेस -राहुल









सरस्वती पूजा 2018 का वीडियो , जरूर देखे एवम  subscribe  करे 


Comments

Popular posts from this blog

2nd & 4th sem Diploma exam 2018 date announced