लॉकडाउन में विज्ञान और प्रौद्योगिकी को आम जनों तक पहुंचने के लिए इंटरनेशनल थेर्मोन्यूक्लियर एक्सपेरिमेंटल रिएक्टर -इंडिया, परमाणु ऊर्जा विभाग भारत सरकार और विपनेट, विज्ञान प्रसार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के सहयोग से आर्यभट्ट विज्ञान क्लब, रंका 3 मई 2020 तक राष्ट्रीय ऑनलाइन विज्ञान गेम कम्पटीशन करा रहा है। इसमें सभी उम्र के लोग मुफ्त भाग ले सकेंगे, बशर्ते उनके पास स्मार्टफोन हो जिसमें वे भारत सरकार के कोविड 2019 के सुझाव को मानते हुए घर पर गेम को मोबाइल में इनस्टॉल करके खेल सके। गेम में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले 50 लोगो को प्रमाण पत्र, पुरस्कार और सदस्यता प्रदान की जायेगी। इस गेम में पारदर्शिता लाने के लिए बहुत सारे कदम भी उठाये जाने है। इस कम्पटीशन को जारी करते हुए क्लब के समन्वयक आलोक कुमार चौधरी ने इटर- इंडिया और विपनेट को धन्यवाद् करते हुए ख़ुशी जताई है कि व्यापक लॉकडाउन में भी उनका क्लब विज्ञान संचार बखूबी कर पायेगा। हालाँकि जिस गेम पर यह कम्पटीशन होने वाली है वह काफी रोचक, वैज्ञानिक धारणा वाला है, जो इंटरनेशनल थेर्मोन्यूक्लियर एक्सपेरिमेंटल रिएक्टर पर आधारित है, जिसका नाम "ऑपेरशन टोकामक" है।
इस गेम को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है ।
प्रतियोगिता का नाम- राष्ट्रीय ऑनलाइन विज्ञान गेम प्रतियोगिता 2020
आयोजक: 1. आर्यभट्ट विज्ञान क्लब, रंका (VP-JH0009), गढ़वा, झारखण्ड 2. विपनेट, विज्ञानं प्रसार , विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार 3.इंटरनेशनल थेर्मोन्यूक्लियर एक्सपेरिमेंटल रिएक्टर -इंडिया, परमाणु ऊर्जा विभाग, भारत सरकार
स्थान: COVID-19 के दिशानिर्देश को पालन करते हुए अपने समार्टफोन पर अपने घर पर
प्रतिभागिता शुल्क: मुफ्त
योग्यता: कोई भी (उम्र की कोई सीमा नही)
इनाम: 50 उच्च स्कोर प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र, पुरस्कार, और विज्ञान क्लब की सदस्यता
प्रतिभाग कैसे करें:
1. सबसे पहले https://www.youtube.com/AryabhattScienceInfo का उपयोग करते हुए इस कम्पटीशन के लिए जारी वीडियो को देख लें, जिससे ये गेम ही क़्यों, यह गेम किस विज्ञान के प्रोजेक्ट पर आधारित है, जान सकेंगे। क्योंकि बिना जाने इस गेम में सफलता संभव नही दिखती।
2. दिए गए लिंक से ऑपरेशन टोकामक गेम डाउनलोड कर लें। गेम डाउनलोड के लिए लिंक- For Android: Click here Apple (ios): Click here
3. अब अपने मोबाइल के स्क्रीन रिकॉर्डर ऑन (ON) करके मध्यम लेवल (Medium level) गेम खेले। गेम खेलने के बाद आये स्कोर का स्क्रीन शॉट ले लें। यहाँ ध्यान देने की जरुरत है कि स्क्रीन रिकॉर्डिंग इसलिए कराई जा रही है ताकि पूर्ण रूप से यह प्रतियोगिता पारदर्शी हो और निर्णय पूरी तरह सही हो। यह रिकॉर्डिंग सभी संभल कर रखेंगे। सिर्फ टॉप 50 प्रतिभागी जो पुरस्कृत होंगे उन्हें यह वीडियो क्लब को भेजनी होगी। प्रतियोगिता में भाग लेते समय सिर्फ स्क्रीन शार्ट भेजनी है।
4. विज्ञान क्लब के वेबसाइट पर दिए ऑनलाइन फॉर्म में आवश्यक जानकारी दें, जिसमे आपका नाम, पता, मोबाइल न., ईमेल, फोटो, और संबद्धता पूछा गया है। यह ध्यान देने की जरुरत है कि नाम और पता बिलकुल सही स्पेलिंग होने चाहिए जिससे प्रमाण पत्र बनाने और पुरस्कार को भेजने में समस्या न हो। संबद्धता में यहाँ आपका स्कूल, कॉलेज, कंपनी, क्लब, आदि का नाम लिख पाएंगे, या खाली भी छोड़ सकते है।
नीचे दिए गए मैसेज को अपने कांटेक्ट के लोगो तक जरूर पहुंचाए ताकि लोग न सिर्फ इस प्रतियोगिता में भाग ले सके बल्कि इंटरनेशनल थेर्मोन्यूक्लियर एक्सपेरिमेंटल रिएक्टर के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को भी जान सके जिससे हमें प्रदूषणयुक्त जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम हो जायेगी, और भविष्य की ऊर्जा प्राप्त होगी जो प्रदूषणमुक्त और हरितप्रिय होगी।
संपर्क : आलोक कुमार चौधरी, समन्वयक, आर्यभट्ट विज्ञान क्लब, रंका (VP-JH0009)
नोट: 1. किसी भी वाद की स्थिति में आयोजक का निर्णय मान्य होगा।
2. आयोजक किसी भी समय इस प्रतियोगिता को निरस्त कर सकते है।
3. किसी भी गलत जानकारी की स्थिति में प्रतिभागिता निरस्त होने के लिए प्रतिभागी स्वयं जिम्मेदार होंगे।
2nd & 4th sem Diploma exam 2018 date announced by SBTE Jharkhand Friends ,SBTE Jharkhand Ranchi announced the date of 2nd and 4th semester diploma exam 2018 for session 2017-20,&2016-19 respectively.2nd semester diploma exam for engineering, mining and paramedical , will start from 15/09/2018 and for 4th semester it will start from 15/09/2018. Following are the exam routine for 1. 2nd semester diploma exam - 2.For 2nd semester diploma in mining examination 2018 3.2nd semester diploma in paramedical examination 2018- 4.4th semester diploma in engineering and diploma in mining examination 2018 5.4th semester diploma in paramedical examination 2018 Thank you
Comments
Post a Comment